16 अप्रैल 2025 - 17:48
सऊदी अरब को नहीं मिलना चाहिए यूरेनियम संवर्धन का अधिकार 

याईर लैपिड ने कहा कि इस्राईल को यह मांग करनी चाहिए कि हमारा सबसे करीबी मित्र अमेरिका, सऊदी अरब के साथ किसी भी परमाणु समझौते पर स्पष्ट रूप से रोक लगाए तथा सऊदी अरब की धरती पर यूरेनियम संवर्धन की अनुमति न दे।

अवैध राष्ट्र इस्राईल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता याईर लैपिड ने सऊदी अरब में संवर्धन के मुद्दे पर अपने सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के परमाणु कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उसे परमाणु कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलना चाहिए। 

याईर लैपिड ने कहा कि इस्राईल को यह मांग करनी चाहिए कि हमारा सबसे करीबी मित्र अमेरिका, सऊदी अरब के साथ किसी भी परमाणु समझौते पर स्पष्ट रूप से रोक लगाए तथा सऊदी अरब की धरती पर यूरेनियम संवर्धन की अनुमति न दे।

हमने "परिवर्तन की सरकार" में इसी प्रकार कार्य किया था, और उस समय मैंने अमेरिकी सरकार के समक्ष मध्य पूर्वी देशों को यूरेनियम संवर्धन की अनुमति देने के किसी भी प्रयास के प्रति अपना दृढ़ विरोध व्यक्त किया था। सरकार को अब इसी तरह से कार्य करना चाहिए।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha